देश में कोरोना वायरस के मामले 25 लाख 26 हजार पार

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,15 अगस्त एएनएस। देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 65002 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है । हालांकि, 14 अगस्त को 57,381 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 996 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 6,625 की तेजी आई है। देश भर में इस समय संक्रमण के  6,68,220 सक्रिय मामले हैं।मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 14 अगस्त को कुल 57,381 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर अब तक 71.61 प्रतिशत हो गई है। इस तरह अब तक पूरे देश में 18,08,936 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।