नई दिल्ली, 13 अगस्त एएनएस । देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 67 हजार नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख के पास पहुंच गई है। इस दौरान, देश में 942 और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 23,96,638 हो चुका है। इसमें अभी 6,53,622 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 16,95,982 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 47,033 लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में 66,999 कोविड 19 से संक्रमित मिले हैं।