Spread the love
नई दिल्ली, 25 जुलाई (एएनएस)। कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे के दौरान 48,916 नए मामले आए हैं। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 36 हजार 861 हो गई है। तो वहीं, इस दौरान 757 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31,358 हो गया है। कोरोना के अब कुल सक्रिय केस 4 लाख 56 हजार 071 है जबकि 8 लाख 49 हजार 431 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 24 जुलाई तक 1 करोड़ 58 लाख 48 हजार 068 लोगों का कोरोना सैंपल का टेस्ट किया गया। इसमें कल एक दिन में 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट किए गए है।