धोखाखड़ी के मामलों में फरार निदेशक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love


नोएडा, 17 अगस्त (एएनएस )। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में फरार चल रहे अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 20 ने सोमवार को बताया कि निदेशक तीन वर्ष से फरार था।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि रविवार रात को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक रतन विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ थाना सेक्टर 20 में वर्ष 2017 में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक अतुल गुप्ता, विकास आदि पहले ही पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।