न्यायालय ने बिहार में चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका खारिज की राष्ट्रीय August 28, 2020August 28, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 28 अगस्त (एएनएस )। उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी से बिहार के मुक्त होने तक राज्य विधान सभा के चुनाव स्थगित करने के लिये दायर जनहित याचिका शुक्रवार को यह कहते हुये खारिज कर दी कि चुनाव टालने के लिये कोरोना महामारी आधार नहीं हो सकती।