पंचायत चुनाव : बंगाल में टीएमसी का दबदबा कायम; 30,000 से अधिक सीट पर विजयी राष्ट्रीय July 12, 2023July 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता,12 जुलाई (ए)। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस अपने वर्चस्व को कायम रखती दिख रही है। दो साल पहले तृणमूल ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। .