प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 01 अगस्त (एएनएस ) । जिले की पट्टी कोतवाली पुलिस ने महरूपुर गेट के पास से 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि हरिजीत सिंह नामक अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा है। पंजाब के मोहाली के रहने वाले सिंह को महरूपुर गेट के पास शुक्रवार को पकडा गया।
एसपी कार्यालय ने बताया कि अपराधी के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं। पट्टी कोतवाली में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।