लखनऊ,24 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश सरकार ने डीआईजी रूल्स और मैनुअल दिनेश दुबे और डीआईजी पीएसी अरविंद सेन को पशुधन घोटाले मामले में नाम आने पर निल॔बित कर दिया है। 9.72 करोड़ रुपये के पशुधन घोटाले में नाम आने पर राज्य सरकार ने इन दोनों अफसरों के खिलाफ ये कार्रवाई की। इससे पहले इस मामले में आरोपियों का मददगार हेड कांस्टेबल दिलबहार सिंह सस्पेंड किया गया था।
