पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हुआ अंतरराष्ट्रीय May 9, 2025May 9, 2025Asia News ServiceSpread the loveइस्लामाबाद/नयी दिल्ली: नौ मई (ए) पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसके वित्त मंत्रालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया और इसमें भारत के साथ मौजूदा तनाव के कारण हुए ‘‘भारी नुकसान’’ की भरपाई के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय ऋण की अपील की गई।