जम्मू, 21 जुलाई (एएनएस ) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को ऊंचाई पर स्थित मैदानी क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के सुरानकोटे तहसील के ढोक गमसार क्षेत्र में हुई जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की जानकारी मोहरा बचाई क्षेत्र के चौकीदार ने प्रशासन को दी क्योंकि यह दूरदराज का इलाका है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद इशाक और जरीना अख्तर के रूप में हुई है।