सोनभद्र: 19 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र में सोमवार को बंधे पर नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे और रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी मां के साथ मामा के घर आये थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के चांगा गांव की संगीता रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाई के घर आयी हुई थी। इसी दौरान दोपहर में गांव के अन्य बच्चों के साथ उसके बच्चे प्रेम (सात) और प्रह्लाद (छह) सूपाचूआ स्थित बंधे पर नहाने के लिए चले गये जहां उनकी डूब कर मौत हो गई।