बांग्लादेश की हालिया घटनाओं से स्वतंत्रता के महत्व का पता चलता है: प्रधान न्यायाधीश राष्ट्रीय August 15, 2024August 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 15 अगस्त (ए) प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने स्वतंत्रता के महत्व पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुई हाल की घटनाएं इन अधिकारों के मूल्य की याद दिलाती हैं।