बागपत मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या पर योगी ने जताया शोक, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 11अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय खोकर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। सीएम योगी ने हत्या की जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय करते हुए रिपोर्ट दी जाए।

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर पर बदमाशों  ने  तिलवाड़ा मार्ग पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को चार गोलियां लगने से मौत हो गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह,सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है।