लखनऊ, 23 जुलाई (एएनएस)।सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया। विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भाजपा के 86 वर्षीय वरिष्ठ नेता जोशी का बयान दर्ज किया। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (92) के भी शुक्रवार को इस मामले में बयान दर्ज कराने की संभावना है।
बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में इस समय आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सभी 32 आरोपियों के बयान सीआरपीसी की धारा-313 के तहत दर्ज हो रहे हैं। अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को ‘कारसेवकों’ ने मस्जिद ढहा दी थी। उनका दावा था कि मस्जिद की जगह पर राम का प्राचीन मंदिर हुआ करता था।