मधेपुरा, 12 अगस्त (एएनएस ) बिहार के मधेपुरा ज़िले के गम्हरिया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष अशोक यादव की अज्ञ्ञा बदमाशो ने मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।
मधेपुरा अनुमंडल पुलिस (एसडीपीओ) अधिकारी वसी अहमद ने बुधवार को बताया कि बीती रात करीब आठ बजे अशोक यादव गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने गांव जोगबनी में एक पान की दुकान के सामने खड़े थे तभी एक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे दो अज्ञात अपराधी उनपर गोली चलाकर फरार हो गये।
घटना के बाद घायल प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए पड़ोसी जिले सुपौल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।