पटना,22 अक्टूबर एएनएस । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना संकल्पपत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर उन्हें पूरा करने का दावा किया है। संकल्पपत्र जारी करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में 15 साल पहले जहां बजट 23 हजार करोड़ था, वो अब दो लाख करोड़ हो गया है। राज्य की जीडीपी ग्रोथ 2005 तक जहां 3 फीसदी था, वो आज बढ़कर 11.3 फीसदी तक पहुंच गया है। जंगलराज के समय आपने देखा कि स्तर क्या है और जब प्रशासन जनता के लिए काम करता तो ये ही नतीजा होता है। जारी किये गये पहला संकल्प- कोरोना महामारी के खिलाफ एनडीए सरकार तत्पर है। जैसे ही कोरोना का टीका आएगा उसे हर बिहारवासी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
