मुजफ्फरपुर, 18 अगस्त एएनएस। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आरडीएस कॉलेज स्थित अपने कार्यालय में उप डाकपाल संजय कुमार सिन्हा ने आज खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद वहां हडकंप मच गया।
कार्यालय के लोगों ने बताया कि मंगलवार को वे समय से पहले लगभग दस बजे ही पहुंच गए और उसके बाद शरीर पर केरोसीन तेल डालकर आग लगा लिया । बाद में उनकी चीख और कमरे से निकलते धुंये को देखकर लोग दौड़ पड़े। जब तक कमरा तोड़ा गया, तब तक वे पूरी तरह से जल चुके थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।