बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को हम पार करेंगे :नीतीश पटना बिहार January 13, 2024January 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 13 जनवरी (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने के लक्ष्य को न केवल हासिल करने, बल्कि इसे पार करने को लेकर आशान्वित है।