पटना: 12 जनवरी (ए) निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में रविवार को ‘बिहार बंद’ के तहत पटना में प्रदर्शन किया, जिससे राज्य की राजधानी के कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया।