लखनऊ 07 अगस्त (एएनएस )।भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सेना की तैयारियों का जायजा लेने अचानक शुक्रवार को लखनऊ पहुचे । थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। माना जा रहा है कि एलएसी पर भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी के मद्देनज़र वह सेना की तैयारियों का जायज़ा लिया।
सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे शुक्रवार को सुबह चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे और सेना के हेलीकॉप्टर से सूर्या खेल परिसर (बुचड़ी मैदान) आये। यहां से मध्य कमान मुख्यालय हुए रवाना। यहां वह मध्य कमान के सेनाध्यक्ष आईएस धुमन व अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसरों के साथ बैठक की।
दरअसल मध्य कमान सेना का सबसे बड़ा कमान है। साथ ही उत्तराखंड से सटी सीमा लिपुलेख के पास चीन ने जवानों की संख्या बढ़ा दी है। यह इलाका मध्य कमान के अन्तर्गत आता है। अंदाजा लगाया जा रहा है उन्होंने जरूरत पड़ने पर तैयारी पूरी रखने की रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की।