भारत में कोरोना वायरस के मामले साढे 18 लाख पार,38,938 की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 04 अगस्त एएनएस ।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से कई देश पीछे छूटते जा रहे हैं। दो दिनों से देश में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 52 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 48 हजार के आसपास रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश में 803 लोगों की और मौत हो गई। मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 38,938 पहुंच गया है। अमेरिका में इसी दौरान 48,622 मामले सामने आए और 568 लोगों की जान गई। हालांकि, अमेरिका में कुल मौतों की संख्या भारत के मुकाबले कहीं अधिक है। अमेरिका में अब तक 158,929 लोगों की जान गई है।