मेंगलुरु (कर्नाटक): चार मई (ए)।) दक्षिण कन्नड़ जिले के थेक्कारू गांव में गोपालकृष्ण मंदिर में ब्रह्मकलशोत्सव (प्रतिष्ठा समारोह) के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरीश पुंजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता इब्राहिम एस. बी. ने आरोप लगाया है कि पुंजा ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और अपने भाषण के माध्यम से कथित तौर पर सांप्रदायिक नफरत भड़काने का प्रयास किया।