मकान ढहने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

पिथौरागढ़, 21 अगस्त (ए)। पिथौरागढ़ जिले में बारिश के बाद तड़के एक मकान ढह जाने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी ।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि घटना करीब तीन बजे चैसार गांव में हुई जहां मकान ढहने से कुशलनाथ (27)और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी । घटना में उसकी पत्नी निधि (25)घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि मकान पुराना होने की वजह से ढह गया ।

जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे से शवों को बाहर निकाला, जबकि कुशलनाथ की पत्नी को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया ।