महाकुंभ नगर: 11 फरवरी (ए) देश के प्रमुख उद्योगपति और ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार की चार पीढ़ियों के साथ मंगलवार को महाकुंभ नगर पहुंचे और उन्होंने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई।आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी और उनके बेटे पृथ्वी एवं वेदा, अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट भी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने।
इसके अलावा मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी, बहनें नीनाबेन और दीप्तिबेन, नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।बयान के मुताबिक, पूरा अंबानी परिवार मंगलवार को अरैल घाट पर पहुंचा। यहां से क्रूज पर सवार होकर ये सभी लोग त्रिवेणी संगम पहुंचे जहां निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की उपस्थिति में पूरे परिवार ने स्नान किया। स्नान के बाद पूरे परिवार ने एक साथ संगम पूजन और आरती भी की।
त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार अरैल में बने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प आश्रम पहुंचा जहां परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, नाविकों और तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे।
परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ महाकुंभ में भोजन प्रसाद वितरण कर रही है। अंबानी परिवार ने नाविकों को उनकी एवं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।
परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अंबानी परिवार ने विश्व शांति यज्ञ में आहुति अर्पित करते हुए विश्व में शांति और कल्याण की कामना की।
इससे पूर्व, 21 जनवरी को देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ संगम में डुबकी लगाई थी।
अडानी समूह ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन कर रखा है और गौतम अडानी प्रसाद वितरण सेवा में सहभागी बनने के लिए प्रयागराज आए थे।