महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9431 नए केस, 267 लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई,26 जुलाई एएनएस । महाराष्ट्र में रविवार (26 जुलाई) को कोविड-19 के सर्वाधिक 9,431 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया।

विभाग ने एक बयान में कहा कि 6,044 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,13,238 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में अब 1,48,601 मरीजों का इलाज चल रहा है। विभाग ने कहा कि अब तक कुल 18,86,296 लोगों की जांच की गई है।