महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 5.60 लाख के पार

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई,13 अगस्त एएनएस। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 11,813 नए मामले, सामने आए, जबिक 9115 रिकवर और 413 मौतें रिपोर्ट हुईं। ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई जिनमें 1,49,798 सक्रिय मामले, 3,90,958 ठीक मामले शामिल हैं। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।