जालना: आठ नवंबर (ए)
) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महाराष्ट्र सरकार को “दगाबाज सरकार” करार दिया और उस पर किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ से संबंधित एक फर्म से जुड़े विवादास्पद पुणे भूमि सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों को राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम’ के नारे लगाने का कोई अधिकार नहीं है, जब वे “भारत माता को लूट रहे हैं।”