आइजोल, 18 अगस्त (ए) मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 815 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 16 मामले आइजोल जिले से, 14 असम सीमा से लगे कोलासिब जिले से,चार लुंगलेई जिले और एक मामला हंथियाल जिले से सामने आये हैं। नए मरीजों में बीएसएफ के चार जवान, हाल ही में मिजोरम लौटे पांच ट्रक चालक एवं उनके सहायक भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने से पहले सभी नए मरीज पृथकवास में थे।
अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 443 है जबकि 372 लोग संक्रमण से अभी तक ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है।