मुजफ्फरनगर में 19 कैदियों समेत 53 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर
Spread the love


मुजफ्फरनगर,08 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 19 कैदियों समेत 53 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 235 हो गई है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 753 हो गई है। सूत्रों के अनुसार जिला कारागार में 19 और कैदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए कैदियों की संख्या 97 हो गई है।