शाहजहांपुर, पांच अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक सिपाही और दो गौ तस्कर घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात कटरा थाना क्षेत्र में कमलापुर नहर की पुलिया पर गोवंशीय पशु वध की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तो गौ तस्करों ने उस पर गोलियां चलाईं।मीणा के अनुसार, मुठभेड़ में सिपाही तरुण सिरोही (24) के कंधे में गोली लग गई, जबकि गौ तस्कर जफर कुरैशी (40) और रहीम (53) भी घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।मीणा ने बताया कि घटनास्थल से भाग रहे गौ तस्कर आसिफ को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पशु और पशु वध का सामान बरामद किया है।
मीणा के अनुसार, फरार गौ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है।