मेनका गांधी ने सुलतानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर May 1, 2024May 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveसुलतानपुर (उप्र): एक मई (ए) भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को सुलतानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।मेनका रोड शो करती हुईं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका ज्योत्सना के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।