प्रतापगढ़ (उप्र), छह मई (ए) जिला मुख्यालय से करीब चालीस किलोमीटर दूर थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के रायपुर तियाई गांव के निकट शुक्रवार रात को एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
