बिलासपुर, 24 जुलाई (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बाद में युवक ने वाहन के सामने कूदकर जान दे दी।
बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटियारी गांव में एक युवक ने अपने माता पिता, दो भाई और एक बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मटियारी गांव निवासी रोशन सूर्यवंशी (22) ने बीती रात अपने पिता रूप दास सूर्यवंशी :45 :, मां संतोषी बाई :40 :, बहन कामिनी :18 :, भाई ऋषि :15 : और रोहित सूर्यवंशी :20 : की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना के दौरान सभी सोए हुए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव के करीब सड़क से रोशन का भी शव बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि उसने वाहन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है।
अधिकारियों ने बताया हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है रोशन ने अवसाद में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है।