लखनऊ, 13 अगस्त (एएनएस ) उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहों पर मानसून सक्रिय रहा और प्रदेश के अनेक हिस्सों में कही तेज और कही बहुत तेज बारिश हुई ।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि पश्चिमी उप्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई, जबकि राज्य में कई जगहों पर चमक गरज के साथ हल्की से तेज बारिश हुई ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान हरदोई में रहा ।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकांश जगहों पर चमक—गरज के साथ पानी बरसने की संभावना है ।