यूपी में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 4453 नए मामले,संख्या हुई 85 हजार पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 31 जुलाई (एएनएस)।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। राज्य में अब रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए सारे पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। प्रदेश में पहली बार 4000 से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4453 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। 4453 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 85 हजार 261 हो गई है। इसमें से 48 हजार 663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार 968 हो गई है। वहीं कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 1630 हो गई है।