यूपी में कोरोना वायरस के 3383 नए मामले, कुल संख्या 77 हजार के पार, डेढ़ हजार से अधिक की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 29 जुलाई (एएनएस)। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3383 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 77 हजार को पार कर गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर  जान गंवाने वालों की संख्या डेढ़ हजार से अधिक हो गई है। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 3383 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 77 हजार 334 हो गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1530 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 45 हजार 807 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय पृथक वार्ड में 30 हजार 008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद जैसी स्थिति होगी उसके हिसाब से उनकी चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी।