लखनऊ, 18 अगस्त एएनएस। यूपी में मंगलवार को 4336 नए मरीज सामने आए हैं,जबकि 70 लोगों की मौतें हो गईं। इसके साथ ही प्रदेश में एक और चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं। उधर, परिवहन निगम के एमडी राजशेखर व चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा. केके गुप्ता व अपर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा. एनसी प्रजापति भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 514 नए मरीज पाए गए, कानपुर में 261, गोरखपुर में 267, गाजियाबाद में 156, प्रयागराज में175 केस पाए गए हैं। लखनऊ में जहां 12 मौतें हुई हैं, वहीं कानपुर में सबसे अधिक 14 लोगों की मृत्यु हो गई।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। श्री प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 93,774 टेस्टिंग हुई हैं। अब तक 39,66,848 टेस्टिंग हो चुकी हैं। ये संख्या अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इस समय 50,242 सक्रिय मरीजों में 25008 मरीज होम आइसोलेशन में, 1719 निजी अस्पतालों में और 283 मरीज सेमी पेड एल-1 प्लस की सुविधा वाले होटलों और गेस्ट हाउसों में भर्ती हैं।