लखनऊ, 12 अगस्त एएनएस ।यूपी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों के तबादले कर दिए । इनमें बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार को एटीएस लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सीतापुर पीएसी के उप सेनानायक द्वितीय नरेन्द्र प्रताप को सीतापुर में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी क्रम में सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश्वर पाण्डेय को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र को बागपत का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा अब गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर होंगे।