लखनऊ, 20 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में गिर रही कानून-व्यवस्था की लगातार हो रही समीक्षा के बीच सरकार ने गुरुवार को दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। दोनों को एक-दूसरे के स्थान पर भेजा गया है। लव कुमार को गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) का नया अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) बनाया गया है। जबकि अब तक यह पद सम्भाल रहे आईपीएस अखिलेश कुमार अब लव कुमार की जगह डीआईजी कारागार प्रशासन का पद सम्भालेंगे। लव कुमार इसके पहले नोएडा के एसएसपी भी रह चुके हैं। 2004 बैच के आईपीएस अफसर लव कुमार को जनवरी 2018 में प्रोन्नत करके डीआईजी बनाया गया था। 16 साल की नौकरी में 33 से अधिक बार तबादलों के साथ उनकी पहचान प्रदेश के अच्छे आईपीएस अफसरों में होती है। वहीं उनकी जगह पर डीआईजी कारागार प्रशासन बनाए गए आईपीएस अखिलेश कुमार 2005 बैच के अधिकारी हैं।