राहुल ने अग्निपथ योजना पर सरकार की आलोचना की, कहा-अनगिनत मेहनती युवाओं के सपने बर्बाद हो गए राष्ट्रीय December 30, 2023December 30, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली,30 दिसंबर (ए)।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अल्पावधि सैन्य भर्ती कार्यक्रम अग्निपथ को लेकर शनिवार को केंद्र की आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार ने अनगिनत मेहनती और होनहार युवाओं के समर्पण तथा सपनों को बर्बाद कर दिया है।