नयी दिल्ली: 10 अगस्त ( ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गरीबों, वंचितों एवं आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगा तथा जीतेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन देश में सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए मिलकर लड़ रहा है।’’