कन्नौज,छह दिसंबर (ए)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार दोपहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने एक टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण दोनों वाहन पलट गए। हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला है। अभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो जाने पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।