लखनऊ में 32वे “हुनर हाट” का आयोजन शुक्रवार से उत्तर प्रदेश लखनऊ November 11, 2021November 11, 2021Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ (उप्र), 11 नवंबर (ए) देशभर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को प्रोत्साहित करने के प्रामाणिक मंच ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन 12 नवंबर को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा किया जायेगा।