नयी दिल्ली: दो अप्रैल (ए) लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच और साढ़े 10 घंटे से अधिक समय तक चर्चा के बाद देर रात करीब दो बजे वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को पारित कर दिया।बिल को लेकर हुई वोटिंग की घोषणा स्पीकर ओम बिरला ने की। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े हैं, जबकि इसके विरोध में 232 सदस्यों ने वोट किए। बाद में बहुमत की संख्या पूरी होने पर वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने पारित कर दिया।
