विवाहिता की मौत : दहेज हत्या का आरोप

राष्ट्रीय
Spread the love


एटा , 21 जुलाई (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के सत्तारपुर गांव में संकेश कुमार नामक व्यक्ति की 28 वर्षीय पत्नी किरण देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

किरण के पिता अजब सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में अपनी क्षमता के हिसाब से दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों ने धन की मांग शुरू कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने किरण को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आखिरकार गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस बीच बागवाला थानाध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया कि किरण पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। उसकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।