वैट ‘घोटाला’ मामले में ईडी की छापेमारी

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़: नौ जुलाई (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मूल्य वर्धित कर (वैट) घोटाले से जुड़ी धनशोधन जांच के तहत मंगलवार को हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ भी की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में करीब 14 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दायरे में हैं।सूत्रों ने बताया कि राज्य में करीब 14 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सिविल सेवा के तीन अधिकारियों और कुछ व्यक्ति भी छापेमारी के दायरे में हैं।