शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नींव के पत्थर होते हैं सफाई कर्मी : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश गोरखपुर October 26, 2024October 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveगोरखपुर: 26 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं।