गाजीपुर,12 दिसंबर (
ए)। खानपुर थाना पुलिस ने चार अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व एकजिंदा कारतूस और चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम को यह सफलता गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मिली। थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम द्वारा बहेरी रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दरम्यान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम हरिहरपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर को लेकर लोग चोलापुर वाराणसी बेचने के लिए बुढ़ीपुर चौराहे से भुजाड़ी की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम बहेरी रेलवे क्रासिंग से तेलियानी पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। तभी एक और ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसके चालक द्वारा भी पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। उन्हें चेतावनी देते हुए थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा एक राउण्ड हवाई में फायर किया गया जिस पर ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर में बैठा व्यक्ति ट्रैक्टर से उतर कर पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर किया। संतुलित जवाबी कार्यवाही में एक व्यक्ति के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी चारों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
घायलावस्था में गिरफ़्तार अभियुक्त बलवन्त सिंह यादव पुत्र महेश सिंह यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर रहा जिसे तत्काल सीएचसी खानपुर गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया। उस पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। तीन अन्य अभियुक्तों में उमेश यादव पुत्र नारायण यादव उर्फ नरई यादव निवासी ग्राम महराजगंज शेखपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, मनीष यादव उर्फ गोलू पुत्र सीता यादव निवासी ग्राम समनापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा बृजेश यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ग्राम बसका थाना गहमर जनपद गाजीपर रहे।
मुठभेड़, गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खानपुर राजीव पाण्डेय, उपनिरीक्षक कमलभूषण राय तथा उपनिरीक्षक औरंगजेब खाँ मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।