मथुरा, 12 अगस्त (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं शाही ईदगाह को लेकर भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक कथित संत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा है कि वृन्दावन में अस्थाई तौर पर रह रहे कथित संत के खिलाफ इस मामले में पूरे तथ्य जुटाने के बाद ही गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई की जाएगी।
वृन्दावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कहा, ‘‘वृन्दावन की केशवधाम चौकी प्रभारी अमित कुमार ने विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘केशवधाम चौकी प्रभारी अमित कुमार ने इसमें कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर निर्माण न्यास के तथाकथित अध्यक्ष देव मुरारी बापू पुत्र पहलवान सिंह रघुवंशी ने मंदिर-मस्जिद से संबंधित उत्तेजक एवं भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भ्रमित करके साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। इसलिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) व 153(बी) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।’’