देवरिया, 25 अगस्त (ए) यूपी के देवरिया जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को सात वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में एक बच्ची पास की एक दुकान पर दूध खरीदने गई थी, तभी दुकान पर खड़े 41 वर्षीय सफीउल्लाह ने उसे दुकान के अंदर ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।उन्होंने बताया कि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर लोग वहां जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।शहर थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए इलाके में एक कमरा किराए पर ले रखा था।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके विस्तृत जांच की जा रही है।स्थानीय भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।